अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

श्री एम. के. सुराणा : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
श्री मुकेश कुमार सुराणा ने 01 अप्रैल, 2016 से, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे सितंबर 2012 से एचपीसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी प्राइज़ पेट्रोलियम लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
श्री सुराणा वर्ष 1982 में एचपीसीएल में शामिल हुए थे। वे मैकेनिकल इंजीनियर हैं तथा वित्तीय प्रबंधन में उन्होंने मास्टर्स डीग्री हासिल की है। पेट्रोलियम उद्योग में 33 वर्ष से अधिक अपने करियर के दौरान श्री सुराणा ने रिफाइनरियों, कॉर्पोरेट, सूचना प्रणाली और एचपीसीएल में कारोबार की कई जिम्मेदारीयां निभाई हैं। उन्होंने बारीकी से स्ट्रेटजी सृजन,बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, मेजर परियोजनाओं के कार्यान्वयन, रिफाइनरी संचालन, निगम के विस्तृत ईआरपी कार्यान्वयन, अधिग्रहण और अपस्ट्रीम संपत्ति का प्रबंधन इत्यादि योजनाएं तैयार की हैं।
श्री सुराणा को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस के कारोबार में व्यापक अनुभव है, और उनके व्यावसायिक कौशल, नवीन विचारों और जन-केंद्रित नेतृत्व के लिए वे प्रसिद्ध हैं। उन्होंने टीम के सशक्त प्रदर्शन के लिए सकारात्मक और एक साझा दृष्टिकोण अपनाया है। वे एचपीसीएल में विस्तृत कॉर्पोरेट ईआरपी कार्यान्वयन टीम के एक सदस्य थे जो वर्तमान में एचपीसीएल के सभी व्यावसायिक लेनदेन का मुख्य आधार है।
एक प्रमाणित योग्यता निर्धारक और एक परियोजना प्रबंधन व्यावसायिक, श्री सुराणा तेल और गैस क्षेत्र के महत्वपूर्ण विभिन्न उद्योगों में सक्रिय हैं।
कार्यमूलक निदेशक

श्री पी. के. जोशी : निदेशक - मानव संसाधन
श्री पुष्प कुमार जोशी ने दिनांक 01 अगस्त, 2012 से निदेशक - मानव संसाधन के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पहले वे मानव संसाधन विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे , जैसे - कार्यकारी निदेशक - मानव संसाधन विकास, और प्रमुख - मानव संसाधन, विपणन विभाग।
विधि में स्नातक और एक्सएलआरआई, जमशेदपुर के पूर्व छात्र, श्री पुष्प कुमार जोशी 1986 में एचपीसीएल में शामिल हुए थे। तब से वे मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर एचपीसीएल के प्रधान कार्यालय, विपणन और रिफाइनरी प्रभागों में काम कर चुके हैं।
कर्मचारी उन्मुख और उच्च निष्पादन संस्कृति के उद्देश्य से गठित मानव संसाधन की प्रमुख नीतियों और प्रथाओं के निर्माण एवं परिनियोजन के लिए श्री जोशी उत्तरदायी हैं ।
अक्षय परियोजना - नेतृत्व विकास कार्यक्रम, उत्पादकता में सुधार की पहल, आंतरिक ग्राहकों की देखभाल के लिए सूचना तकनीक की प्रभाव क्षमता को सुधारना, विभिन्न तकनीकी और व्यवहार प्रशिक्षण कार्यक्रम, मानव संसाधन- बिजनेस प्रोसेस पुनर्रचना (BPR), JDE (मानव संसाधन) का कार्यान्वयन, स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली, एचआर ग्रीन क्रेडिट जैसी एचपीसीएल की विभिन्न मानव संसाधन प्रथाओं को , व्यापार को ध्यान में रखकर, उन्होंने नेतृत्व किया है।

श्री विनोद एस. शेणॉय : निदेशक - रिफाइनरिज़
श्री विनोद एस. शेणॉय ने 1 नवम्बर 2016 से इन्होने रिफाइनरिज़ - निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला हैं| इससे पूर्व वे एचपीसीएल रिफाइनरीज़ के समन्वय के महाप्रबंधक थे।
आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, श्री विनोद एस. शेणॉय ने जून 1985 से एचपीसीएल के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की है| अपने कैरियर के 31 सालों के दौरान, श्री शेणॉय ने रिफाइनरी प्रभागों और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और उन्हें पेट्रोलियम उद्योग का व्यापक अनुभव है|

श्री आर. केसवन : निदेशक - वित्त
श्री आर. केसवन ने 5 सितंबर, 2019 से निगम के निदेशक - वित्त के रूप में पदभार संभाला। वह निगम के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) भी हैं। निदेशक - वित्त के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले, श्री आर. केसवन कार्यकारी निदेशक थे - 4 वर्षों के लिए निगम के कॉर्पोरेट वित्त। वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के एक साथी सदस्य हैं।
श्री केसवन ने कॉर्पोरेट लेखा, लेखा परीक्षा, ट्रेजरी प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, बजट, मूल्य निर्धारण, कॉर्पोरेट रणनीति और मार्जिन प्रबंधन, विभिन्न विपणन एसबीयू में वाणिज्यिक प्रमुखों आदि को कवर करने वाले वित्त पर विभिन्न क्षेत्रों को संभालने में 3 दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त किया।
उनके पास अपने क्रेडिट के लिए विभिन्न शैक्षणिक अंतर हैं और इन-हाउस क्षमता बिल्डिंग सेमिनार और कार्यशालाओं में एक प्रमुख तकनीकी वक्ता हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकाशनों में कॉर्पोरेट हित के लेखों का योगदान दिया है।

श्री राकेश मिस्री: निदेशक - विपणन
श्री राकेश मिस्री ने 17 अक्टूबर, 2019 को निगम के निदेशक-विपणन के रूप में पदभार संभाला। निदेशक-विपणन के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले, श्री मिस्री निगम में कार्यकारी निदेशक-विपणन समन्वय थे।
आरईसी श्रीनगर (अब एनआईटी श्रीनगर) से सिविल इंजीनियरिंग में एक स्वर्ण पदक विजेता, श्री मिस्री का हमारे निगम में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध पेशेवर प्रदर्शन है। उन्होंने उत्तर क्षेत्र रिटेल में कार्य कर रहे संगठन के विभिन्न वरिष्ठ स्तर के कार्यकारी निदेशक-प्रत्यक्ष बिक्री, कार्यकारी निदेशक-मानव संसाधन, कार्यकारी निदेशक-कॉर्पोरेट रणनीति और व्यवसाय विकास और कार्यकारी निदेशक-एलपीजी के रूप में कार्य किया है।
उनके पास अपने क्रेडिट के विभिन्न शैक्षणिक अंतर हैं और इन-हाउस क्षमता सेमिनार और कार्यशालाओं में एक महत्वपूर्ण तकनीकी वक्ता हैं।
पदेन निदेशक

श्री सुनील कुमार
श्री सुनील कुमार हमारी कंपनी के एक सरकारी नामित निदेशक हैं। वह आईआरएएस (1995 बैच) है और वर्तमान में मई, 2019 से संयुक्त सचिव (रिफाइनरीज), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नई दिल्ली के पद पर तैनात हैं। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद, वित्तीय से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (पेट्रोलियम एनर्जी) हैं एनआईएफएम, फरीदाबाद से प्रबंधन, बीआई से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ओस्लो, नॉर्वे, ईएससीपी-ईएपी, पेरिस, फ्रांस से कार्यकारी यूरोपीय एमबीए, आईआईपीए, नई दिल्ली से लॉ एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिप्लोमा और बीजिंग के लिए लॉजिस्टिक सिमुलेशन और योजना जियाओतोंग विश्वविद्यालय, बीजिंग, चीन।
संयुक्त सचिव (रिफाइनरीज) के रूप में, वह रिफाइनरीज, ऑटो ईंधन नीति, पेट्रोकेमिकल्स, कच्चे तेल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के आयात / निर्यात से संबंधित मामलों की देखभाल कर रहे हैं; जैव ईंधन, नवीकरणीय ऊर्जा और संरक्षण, एकीकृत ऊर्जा नीति; जलवायु परिवर्तन और राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा नीति। MoP और NG में शामिल होने से पहले, उन्होंने रेलवे बोर्ड में निदेशक वित्त व्यय और भारतीय रेलवे के लेखा सुधार परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित विभिन्न क्षमता में भारतीय रेलवे के साथ काम किया है।
अंशकालिक निदेशक

श्री सुभाष कुमार
श्री सुभाष कुमार एचपीसीएल के निदेशक मंडल के अंशकालिक निदेशक हैं
श्री सुभाष कुमार एचपीसीएल बोर्ड पर अंशकालिक निदेशक हैं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा ओएनजीसी के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया गया है। श्री सुभाष कुमार 31 जनवरी 2018 से प्रभावी ओएनजीसी के निदेशक (वित्त) हैं..
ओएनजीसी में वित्त निदेशक के रूप में पदभार संभालने से पूर्व, श्री कुमार ने अगस्त 2017 में पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड में संक्षिप्त कार्यकाल की सेवा की, जहां वह वित्त निदेशक रह चुके हैं.
श्री कुमार आईसीएमएआई के सह सदस्य एवं आईसीएसआई के भी सहयोगी सदस्य हैं. वे चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की है.
श्री कुमार ने 1985 में वित्त एवं खाता अधिकारी के रूप में ओएनजीसी के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी. शुरुआती समय में जम्मू और देहरादून में कार्य करने के बाद, उन्होंने ओएनजीसी की विदेश इकाई, यानी ओएनजीसी विदेश में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. ओएनजीसी विदेश में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री कुमार ने वर्ष 2001 में एक अकेली कंपनी के रूप में कार्य करने वाली कंपनी के लिए महत्वपूर्ण अधिग्रहणों और विस्तार को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते हुए आज उसे 17 देशों में कार्यरत 37 कंपनियों तक पहुंचा दिया है. उन्होंने ओएनजीसी विदेश द्वारा विदेश में कई कंपनियों के मूल्यांकन एवं अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अप्रैल 2010 से लेकर मार्च 2015 तक उन्होंने ओएनजीसी विदेश के व्यावसायिक विकास, वित्त एवं बजट प्रमुख तथा ट्रेजरी नियोजन एवं पोर्टफ़ोलियो प्रबंधन समूह के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. इससे पहले वे सितंबर 2006 से मार्च 2010 तक मानसरोवर एनर्जी कोलंबिया लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी पर रह चुके हैं, जो कि ओएनजीसी विदेश और साइनोपेक ऑफ़ चाइना का 50:50 संयुक्त उपक्रम है.
जुलाई 2016 में श्री कुमार की ओएनजीसी में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी एवं ट्रेजरी प्रमुख के रूप में वापसी हुई, जहां उन्होंने मूल्यांकन, समझौतों और संगठनों से संबंधित बकाया मामलों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सरकारी नामित निदेशक

श्री राजेन्द्रन पिल्लई
श्री राजेन्द्रन पिल्लई को 15 जुलाई, 2019 से प्रभावी कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
श्री राजेंद्रन पिल्लई कोल्लम जिले के निवासी हैं। उन्होंने बी.ए. और नागपुर विश्वविद्यालय के तहत चंद्रपुर के एसपी कॉलेज से एसएन कॉलेज, कोल्लम और एलएलबी से एम.ए.
उन्होंने आयकर विभाग के साथ काम किया है और वर्तमान में कोल्लम के जिला न्यायालय में एक वकील के रूप में अभ्यास कर रहे हैं।